विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा बिशनपुर अदरौना के शुक्ला टोला निवासी चौथी यादव पुत्र संतलाल यादव उम्र 40 साल बीती रात 10:00 बजे छुट्टा पशुओं स परेशान हो कर अपने खेत की रखवाली कर रहे थे इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें दो बार काट लिया तुरंत ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी आनन-फानन में उन्हें फरेंदा के बनकटी अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल महाराजगंज रेफर कर दिया एक घंटा ट्रीटमेंट के बाद चौथी ने भोर के ढाई बजे दम तोड़ दिया मृत हालत में उन्हें गांव में लाया गया इस घटना से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई गांव तथा परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है चौथी के तीन नाबालिग बच्चे भी हैं जिनकी उम्र क्रमशः 8 साल 10 साल 14 साल है पत्नी व बच्चे बदहवास रोए जा रहे हैं अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि तथा सरकारी महकमे का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाया ग्रामीणों ने प्रशासन से इसे प्राकृतिक आपदा घोषित करके आर्थिक मदद व मुआवजे की गुहार लगाई है जिससे विपदा की इस दारुण स्थिति में पीड़ित परिवार की मदद हो सके!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






