शासनादेश के विपरीत ऐप/वेब के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति को निरस्त किया जाए नहीं तो संगठन आंदोलन हेतु बाध्य होगा “संजय कुमार चौधरी”
दिनांक 23/09/2021 को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की कोर कमेटी की बैठक सांय 3:00 बजे सिंचाई विभाग स्थित महासंघ कार्यालय शिव मंदिर पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचालन जिला मंत्री शिव कुमार यादव ने किया।
संचालन करते हुए जिला मंत्री शिव कुमार यादव ने कहा कि जनपद के ग्रामीण सफाई कर्मचारी को शासनादेश के विपरीत उपस्थिति व निगरानी हेतु एक एप विकसित किया गया है जो सफाई कर्मचारियों के एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करा कर उपस्थिति देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है जबकि 80% से ऊपर कर्मचारियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है सफाई कर्मचारी की भर्ती शैक्षिक योग्यता साक्षर/शून्य होने से एंड्रॉयड मोबाइल चलाने का ज्ञान भी नहीं है कुछ कर्मचारियों ने अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने हेतु एंड्राइड मोबाइल खरीदे हैं तो उसको प्रतिदिन ड्यूटी पर ले कर आना संभव नहीं है तथा ऑनलाइन ड्यूटी हेतु व्यवस्था प्रदेश के किसी भी जनपद में नहीं है ऐसी स्थिति में हम जन जनपद के सफाई कर्मचारी बिना शासकीय साधन उपलब्ध कराए ऑनलाइन उपस्थित देने में सक्षम नहीं है इसको तत्काल निरस्त किया जाए।
जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों से डिजिटल ऐप चलाने की क्षमता की अपेक्षा किया जाना किसी तरह से उपयुक्त नहीं है किसी तरह हस्ताक्षर कर लेने वाले कर्मचारी अपने मूल दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं उनसे किसी तरह कंप्यूटर चलाने की अपेक्षा न किया जाए आए दिन सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों से ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर ईवीएम मशीन की ढुलाई में लगाकर मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है इन कार्यों से उनको तत्काल मुक्त किया जाए जिससे वह अपने राजस्व ग्रामों में उपस्थित होकर अपने मूल दायित्वों का निर्वहन कर सके अन्यथा की स्थिति में संगठन बड़े आंदोलन को बाध्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






