जौनपुर।सुजानगंज के फरीदाबाद बालवर गंज कस्बे की शालू सोनी पुत्री राधेश्याम सोनी का आईपीएस में 379 रैंक पर चयन होने से क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया. क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने घर पर पहुंच कर पूरे परिवार को बधाई देते हुए शालू सोनी को माला पहना कर मिठाई खिलाकर अभिनंदन कर किया जा रहा है.
वैसे जनपद जौनपुर आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, अधिकारियों को देने में काफी अव्वल रहा है. जौनपुर के माधव पट्टी के बाद सुजानगंज की माटी में जन्मे कई अधिकारी देश प्रदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं. सुजानगंज के फरीदाबाद बालवर गंज कस्बे के निवासी राधेश्याम स्वर्णकार की बेटी शालू सोनी का संघ लोक सेवा आयोग( U P S C ) में चयनित होकर देश में बेटियों की शान बढ़ाई है.
शालू सोनी के चयनित होने पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने घर पहुंच कर पूरे परिवार को बधाई दे रहे है, जिसमें प्रबंधक डॉ० जयप्रकाश त्रिपाठी, लाल बिहारी तिवारी, सुभाष चंद्र, माता फेर पटेल, पिंटू शुक्ला, शिव प्रकाश सिंह, भोला साहू, प्रमोद मोदनवाल, अविनाश तिवारी, बाबा गुप्ता, प्रशांत यादव, पं० विद्या शंकर तिवारी, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, धीरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, डॉक्टर प्रमोद के सिंह, विनोद कुमार उमर वैश्य, चंदन साहू, भोलेनाथ गुप्ता, आदि मौजूद रहे, बधाई देने का सिलसिला चल रहा है| इस सफलता का श्रेय शालू सोनी ने अपने माता-पिता गुरुजनों को दिया है..
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






