अप्रेन्टिस मेले में 20 कम्पनियों ने किया प्रतिभाग
40 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
बहराइच 04 अक्टूबर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के परिसर में आई0टी0आई0, सेवायोजन, कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया गया। अप्रेन्टिस मेला का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 249 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जिसके सापेक्ष 40 चयनित किये गये और 05 अभ्यर्थियों वन्दना पाण्डेय, मो0 आसिफ, जय प्रसाद मौर्या, शशांक कुमार सिंह एवं फैजान अली को जिलाधिकारी द्वारा चयन पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा योगा करने वाले छात्रों अमित कुमार साहू, संजय कुमार राव एवं राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं हर्षिता पाठक सहित तीन छात्राओं को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अपने सम्बोधन में युवाओं का आहवान करते हुए प्रेरित किया कि स्वयं कौशल में दक्ष होकर स्वरोजगार पैदा करें और दूसरों को भी हुनरमन्द बनाकर रोजगार का अवसर प्रदान करने में सहयोग करें जिससे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके। प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित युवाओं को संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार सहित कार्यदेशक/शिशिक्षु प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, एन0सी0मण्डल, डी0के0 त्रिपाठी, मसऊद अहमद, अमित पाण्डेय, मुकेश कुमार मिश्रा, रामतेज संजय अरोड़ा, आदि उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन ज्वाला प्रसाद कार्यदेशक द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






