11000 बोल्ट टूट के गिरे तार की चपेट में आने से महिला की हुई मौत।
विद्युत विभाग की लापरवाही से महिला की गई जान।
आज दिनांक 07/10/2021 को गुजरौलिया निवासी मीना देवी की 11000बोल्ट का करंट लगने से मौत हो गई।
आपको बता दें कि गुजरौलिया निवासी मीना देवी पत्नी दशरथ चौरसिया जो अपने घर से निकलकर अपने खेत को देखने गई थी। विद्युत विभाग की घोलापरवाही व्यवस्था की कीमत महिला को जान देकर चुकानी पड़ी । अव्यवस्था के कारण टूट के गिरा 11000 वोल्ट का तार खेत में पड़ा था ।जब वह अपने खेत में पहुंची, तो वह उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। विद्युत विभाग कि इस लापरवाही व्यवस्था से वहां की जनता नाराज और व उग्र है ।जगह-जगह झूलते तार नजर आते है अगर हाथ बढ़ावे तो हाथ को छू जाते है।जो विद्युत विभाग की लापरवाही को साफ दिखाता है इस खबर को सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया लोग इकट्ठा होने लगे कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जिम्मेदार मौन बैठे है।किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






