बहराइच 21 अक्टूबर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील महसी के ग्राम बेेहड़ा निवासी संतोष वर्मा व चन्दन मिश्रा की आकाशीय विद्युत गिरने से मृत्यु हो गयी। ग्राम अवराही निवासी शेरे आलम की सरयू नाले में डूबने से मृत्यु, ग्राम गोलागंज निवासी मंशाराम की भकोसा नाले में डूबने से मृत्यु, ग्राम बौण्डी के कुमारी रीतू की सर्पदंश से मृत्यु व ग्राम साईगांव निवासी रानी पत्नी विपिन कुमार का एक दुधारू पशु भैस की सर्पदंश से मौत हो गयी।
इसी प्रकार तहसील कैसरगंज के ग्राम मेथौरा के अमरनाथ की पैर फिसलने से गडडे में डूबकर मौत, ग्राम गोड़हिया नम्बर 1 निवासी लौटन की सुन्दरियां नाले में डूबकर मृत्यु, तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के ग्राम दौलतपुर निवासी वीरेन्द्र कुमार की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण प्रति मृतक के वारिसान को रू. 04 लाख प्रति व्यक्ति की दर से अनुग्रह सहायत धनराशि तथा पशु स्वामी को रू. 30 हजार की अनुग्रह धनराशि तथा तहसील मिहींपुरवा में दो व्यक्तियों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त होने केे कारण गृहअनुदान की धनराशि 07 हजार 300 व मृतक 08 व्यक्तियों को 32 लाख रू. की अनुग्रह सहायता धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






