लखनऊ। भोजपुरी फ़िल्म तोहसे जुड़ल सनेहिया का फर्स्ट लुक आज आउट हुआ है। यह फ़िल्म आईरिस फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता नौशाद अली राहत हैं। जो लखनऊ ,माल व बाराबंकी के गांव के बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग की गई है। इस फ़िल्म को अरविंद पांडेय ने लिखा है व निर्देशित किया हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार के रूप में आदित्य मोहन दुबे, अवंतिका यादव, अभय राज़, श्रीष्टि उत्तराखंडी, संजय पांडेय, आयज़ खान, सीमा सिंह, सीपी भट्ट , अभिषेक गिरी, विजय मिश्रा, सबी जाफ़री व अन्य कलाकार हैं। फ़िल्म के मधुर संगीत नौशाद अली राहत ने दिया है व गीत अजित मंडल बब्लू, अजय विश्वकर्मा एवं अरविंद पांडे ने लिखा है। डी ओ पी अमिताभ चंद्र व इंद्रजीत हैं। लाइन प्रोड्यूसर इश्तेयाक शेख हैदर जैदी व मेराज आलम,
प्रोडक्शन मैनेजर अंतिमा सिंह है। आप सबको बहुत जल्द सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म के फ़िल्म प्रचारक कुलदीप चौरसिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






