राकेश मौर्या
बौंडी(बहराइच)। बहराइच स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक करने के आदेश जरूर कर दिए है। लेकिन विभाग के इस आदेश की अनदेखी महसी तहसील के रामगढी पट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है, जहां एक आयुष चिकित्सक और एक एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज पिछले कई महीनों से भटक रहे हैं। जानकारी लेने पर पता चला कि यहां पदस्थ दो डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंच रहे हैं।दूसरे कर्मचारियों से जानकारी लेने पर यह भी जानकारी सामने आई की मीटिंग के नाम पर डॉक्टर गायब रहते हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढी में बुधवार को “बेखौफ खबर” की टीम ने ओपीडी में पहुंचकर जायजा लिया तो जानकारी लगी की ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं है।
इलाज के लिए पहुंचे मरीज यहां-वहां भटक रहे थे, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। चौकीदार से बात की तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर कब आयेंगे कब जायेंगे इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।
इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे अनोखी,होली प्रसाद,मीना देवी, अजमेर अली, कलावती अन्य मरीज बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। दोपहर 12 बजे तक कोई भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचा।
एक आयुष और एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं पदस्थ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ी पट्टी में आयुष चिकित्सक डॉ.इकबाल, एमबीबीएस चिकित्सक डॉ.आनंन्द पदस्थ हैं। लेकिन दोनों के चेंबर खाली पड़े हुए थे। इलाज नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे कई मरीज बिना इलाज के ही लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढी में यह स्थिति हमेशा बनी रहती है। स्वास्थ्य विभाग में ओपीडी का समय निश्चित करते हुए आदेश तो जारी कर दिया है, लेकिन डॉक्टर मनमानी पर उतारू हैं। पीएचसी में अचानक औचक निरीक्षण के लिए कोई नहीं पहुंचता, ताकि यहां की वास्तविक स्थिति पता चल सके।
24 से अधिक गांवों के बीच अकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-
रामगढी पट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य से लगे करीब दो दर्जन गांव के लोगों के इलाज का एकमात्र स्थान है। भारी भरकम पीएचसी भवन होने के बावजूद यहां मरीजों को इलाज के लिए डॉक्टर के नदारद होने पर सीएचसी रमपुरवा या जिला अस्पताल जाना पड़ता है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ आदेश जारी करने के बाद वास्तविक स्थिति को जांचने मौके पर नहीं पहुंचते।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






