जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में परंपरागत रामलीला मेले का हुआ विमोचन सैकड़ों वर्षो से रामलीला पडा़व मे नगर के सहयोग से ठाकुर द्वारा प्रबंध समिति के माध्यम से यह रामलीला का आयोजन किया जाता रहा है वर्तमान में रामलीला कमेटी का गठन कर इस मेले का आयोजन किया जाता हैं।बताते चलें कि यहां का रामलीला मेला दूर दूर तक प्रसिद्ध हैं इस मे दूर दूर से दुकानदार एवं देखने के लिए लोग आते हैं।कोरोना काल में पिछले वर्ष रामलीला का आयोजन हुआ परंतु कोरोना के कारण मेला नहीं लग सका परन्तु इस बार मेले में काफी भीड़ दिखाई दी ।चारों तरफ खिलौनों से मिठाइयों से दुकानें सजी हुई थी।मेले की शोभा बडे बडे झूले बढा रहे थे।मेले में खजला की दुकान बडी प्रसिद्ध हैं।यदि मेले में आकर आपने खजला नहीं खाया तो मेला अधूरा है।इस मेले रावण का पुतला एवं राम लक्ष्मण सीता की झांकी के साथ राम लक्ष्मण मेघनाद युद्ध व रावण दहन मेले की शोभा बढ़ाते हैं।झांकी के साथ बंदर की वेषभूषा मे हनुमानजी एवं सुग्रीव जी उछलते कुदते नजर आते है।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन,नटवर जी गोयल, राकेश जायसवाल,रुप नरायन जायसवाल आशीष जायसवाल, सुरेश जायसवाल, गणेश जायसवाल, ठाकुरद्वारा महंथ सोनू बाबा ,केवांच बाबा ,मुरैला बाबा, जाहिद अली आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






