Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 11:43:07 PM

वीडियो देखें

तेंदुऐ का आतंक। खेत में काम कर रहे तीन ग्रामीणो समेत चार व्यक्तियों को किया जख्मी।

तेंदुऐ का आतंक। खेत में काम कर रहे तीन ग्रामीणो समेत चार व्यक्तियों को किया जख्मी।
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जिबराइल खान की रिपोर्ट की रिपोर्ट

खेत से निकला तेंदुए ने एक कटान पीड़ित, दो मजदूर व एक वन वाचर को किया घायल।

तड़पते रहे मरीज नही पहुंची एम्बुलेंस। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से की शिकायत।

ग्रामीणो ने वन विभाग से की पिंजरा लगाने की मांग।

मिहींपुरवा/बहराइच- कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कर्तनिया रेंज अंतर्गत कैलाश नगर गांव में तेंदुए ने चार लोगो को बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायलो में एक व्यक्ति कटान पीड़ित है दो किसान एंव एक वन वाचर शामिल हैं।
सोमवार को थाना सुजौली अंर्तगत कैलाशनगर निवासी ग्रामीण किशना पुत्र कल्लू , राहुल पुत्र राजेश , रामसरन पुत्र मुरली खेत में धान काट रहे थे इसी बीच जंगल से निकले तेंदुए ने इन पर हमला कर दिया आस पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने तेंदुआ को देख शोर मचाया तबतक तेंदुआ ग्रामीणो को जख्मी कर धान के खेत में छिप गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वाचर विनोद सिंह ने ग्रामीणो संग मिलकर तेंदुआ को वापस जंगल में भगाने का प्रयास शुरु किया किंतु इसी बीच तेंदुए ने खेत से निकल वन वाचर विनोद सिंह पर छलाग लगा उन्हें भी जख्मी कर दिया।
इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी। वन दरोगा अनिल कुमार वन स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गये। भीड़ देख तेंदुआ वापस जंगल के अंदर चला गया।
घायलो को इस वन दरोगा अनिल कुमार सरकारी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाये जहां पर चिकित्सक प्रमोद कुमार वर्मा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया एंव उन्हें सीएचसी मोतीपुर जाने की सलाह दी। किंतु मौके पर एम्बुलेंस न मिलने से घायलो को काफी दुश्वारियों का सामना उठाना पड़ा।

*एम्बुलेंस न उपलब्ध होने पर ग्रामीण आक्रोशित। जिलाधिकारी से की शिकायत*

सुजौली अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस काफी जर्जर हालत में है जिससे मरीजो को कहीं पहुंचाया नही जा सकता है। ग्रामिणो ने एम्बुलेंस हेतु इमरजेंसी नम्बर पर काल की किंतु प्रोग्राम मैनेजर का फोन नही उठा। इमरजेंसी सेवाओं में इस तरह की लापरवाही से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को फोन कर उक्त मामले की शिकायत भी की।
तेंदुए के हमले में घायल ग्रामीण काफी देर दर्द व घबराहट से परेशान रहे किंतु एम्बुलेंस नही पहुंच सकी। ग्रामीणो ने निजी साधन से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया।

*वन विभाग से भी नाराज ग्रामीण। बोले वन विभाग नही बनने देता पक्के मकान व शौचालय।*

तेंदुए के हमले में घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने के बाद कैलाश नगर में ग्रामीणों ने बैठक कर वनविभाग के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणो का कहना है कि प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बघावन एंव वनक्षेत्राधिकारी रामकुमार को मौके पर आकर हमारी समस्याओं को समझना चाहिये क्योंकि वन ग्राम होने के चलते वन विभाग हमें शौचालय व आवास नहीं बनाने देता जिससे हमलोगो को कच्चे मकानो व गांव में लगातार तेंदुए के हमले होते रहते हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ पिछले कई दिनों से लगातार कैलाश नगर क्षेत्र में घूम रहा है। वन विभाग को सूचना भी दी गयी किंतु वन विभाग ने हमारी सुरक्षा हेतु कोई भी पहल नही की।
उक्त घटना पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बघावन ने कहा कि जयमाला व चम्पाकली हथिनी से कम्बिंग करायी जा रही है। वनटीम की गश्त बढ़ा दी गयी है।

*फील्ड डायरेक्टर दुधवा की पहल पर कर्तनिया प्रभाग स्वयं रखेगा अपनी एम्बुलेंस*

कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग में आयदिन हो रहे हिंसक जीवो के हमले एंव एंबुलेंस न होने के चलते घायलों को उठाने वाली दुश्वारियों का संज्ञान लेते हुए फील्ड डायरेक्टर दुधवा संजय पाठक ने डीएफओ कतर्निया आकाशदीप बघावन से कर्तनिया प्रभाग हेतु एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं डीएफओ कर्तनिया आकाशदीप बघावन ने बताया की फील्ड डायेक्टर दुधवा की पहल पर अतिशीध्र एनजीओ व समाजसेवियों से मदद लेकर एक छोटी एम्बुलेंस लायी जातेगी

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *