रिपोर्ट : चंद्रशेखर
नोएडा पुलिस ने बच्चों को दी दीपावली की मुस्कान
दीपावली के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था चेतना (चाइल्डहुड एन्हांसमेंट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन) HCL फाउंडेशन के सहयोग से नोएडा के 15 स्थानों में करीब 1100 बच्चों को दीवाली का उपहार दिया गया।
बच्चों ने बहुत ही उत्साह से साथ दीवाली के कार्यक्रम में भाग लिया और नन्हे परिंदे व गुरुकुल के हर सेंटर पर रंगोली, ड्राइंग व रंगारंग कार्यक्रम किया।
गुरुकुल व नन्हे परिंदे वैन के सभी लोकेशन पर नज़दीकी थाना के थाना प्रभारी, कॉन्स्टेबल, अन्य पुलिसकर्मी व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पुलिसकर्मी भी शामिल हुए और उनके हाथों से ही बच्चों को उपहार दिए गए। इसके साथ ही साथ गौतमबुद्ध नगर की एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस हेडक्वार्टर श्रीमती पुष्पांजलि जी, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने भी नन्हे परिंदे वैन लोकेशन सेक्टर 52 पर भ्रमण किया और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को मिठाई व अन्य उपहार भी दिए। कार्यकम में कोरोना दिशानिर्देश पूरा पालन किया गया ताकि बच्चें पूरी सुरक्षा के साथ दीवाली का पर्व धूमधाम से मना सके।
चेतना संस्था के निर्देशक श्री संजय गुप्ता जी ने कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है और बच्चों के मुस्कान के बिना ये पर्व अधूरा रहता है। बच्चा चाहे सड़क पर हो, कामकाज़ी हो, स्लम में रहता हो, या अच्छे घरों में बच्चों के अधिकार हर जगह एक जैसा ही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






