बहराइच (मोतीपुर) थाना मोतीपुर कास्बे के नवयुग इंटर कॉलेज के पीछे पटाखो का मेला लगा हुआ था अचानक आज उन पटाखो की दुकान में आग लग गई देखते देखते आग अपना विक्राल रूप धारण कर चुका ये देख खरीददारो में अफरा तफरी मच गयी लोग आग पर काबु पाने से बेहतर अपनी जान बचाने में लगे हुये थे, पूरे कस्बा वाशियो में भगदड मच गयी, जबतक फायर ब्रिगेड व पुलिस पहुचती पहुचती तबतक दर्जनो दुकान जलकर स्वाह हो चुकी थी, इस अग्निकांड ने बिक्रेताओ को बडी नुकसान के कगार पर लाकर खडा दिया है, जो दुकाने पूरी तरह से नष्ट हुयी है उनकी तो पूंजी ही भष्ट हो गया है, फायर ब्रिगेड व पुलिस के कडी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया, इस दौरान मौके पर एस डी एम व ब्लॉक प्रमुख के स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






