नगर पंचायत बृजमनगंज में सोमवार मां भद्रकाली के विसर्जन के लिए डोला पूरे नगर में विशाल जुलूस के साथ भ्रमण कर मां की प्रतिमा का विसर्जन सकुशल संपन्न हुआ।अतिसंवेदनशील घोषित होने के कारण महराजगंज पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर चार थाने की पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगाई गई थी।
मां भद्रकाली का विशाल डोला 10 बजे नगर की देवी काली मंदिर से पूजा अर्चना के साथ परंपरागत तरीके से कंधे पर उठाकर निकाला गया। मुख्य अतिथि के रूप में फरेंदा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना की।उन्होंने कहा कि 19 वर्षों से चलते चले आ रहे मां भद्र काली के इस परंपरागत तरीके से चलते चले आ रहे ऐतिहासिक कार्यक्रम में हमारा सहयोग एवं योगदान हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा। डोले को नगर भ्रमण के लिए मां भवानी जय मां भद्र काली जय श्रीराम हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय के जयकारे व DJ बैंड बाजे नगाड़ा अखाड़ा और साथ में मां के भक्तों के विशाल जुलूस के साथ नाचते गाते झूमते निकाला गया।हमेशा की भांति इस बार भी जुलूस में मुख्य आकर्षण शंकर पार्वती काली जी राधा कृष्ण रहे।वैष्णवी आर्ट ग्रुप सिसवा बाजार द्वारा झांकी प्रस्तुत किया गया था जिसने पूरे नगर के लोगों का मन मोह लिया। मां भद्र काली शक्ति संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा अमित जायसवाल द्वारा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह व विधायक बजरंग बहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।।इस डोले को सहजनवां बाबू रोड से मछली मंडी, गल्ला मंडी, डाकघर रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक गया वहां से थाना रोड होते हुए हनुमान मंदिर तक गया उसके उपरांत शिवालय पोखरे मे विसर्जन किया गया।इस डोले की सुरक्षा व्यवस्था में एक महिला दरोगा सहित 15 दरोगा एवं 150 पुलिस कर्मियों को प्रशासन द्वारा लगाया गया था।जिसमें महिला पुलिस भी सम्मिलित थी।
इस डोले की शोभा एवं अखाड़ा करतब देखने के लिए प्रतिवर्ष दूर दराज से हजारों की संख्या लोग पहुचते हैं ।इस बार कस्बे के युवा लड़कों द्वारा अखाड़े में करतब बाजी दिखाया गया तथा।वहीं राधा कृष्ण शिव पार्वती नंदी शिव भक्त की सुंदर मनोरम झांकी डोले की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे थे । इस विशाल जुलूस व डोले की सुरक्षा के लिए अग्नि सम्मन (दमकल) भी मौजूद रहा।जलपान की व्यवस्था मां के भक्तों द्वारा जगह जगह पर लगी थी ।इस दौरान मां भद्र काली शक्ति संगठन के अध्यक्ष अमित जायसवाल ,रवि वर्मा, सूरज सिंह जायसवाल, सपा नेता दिलीप चौधरी, भाजपा नेता योगेंद्र यादव, राकेश जायसवाल, जितेंद्र शर्मा, आशीष जायसवाल, विनोद जायसवाल,सौरभ जायसवाल, सनी जायसवाल,सहित सैकड़ों सदस्य कस्बे की सम्मानित जनता बड़े छोटे सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी दूर दराज से आए श्रद्धालु पुलिसकर्मी मीडियाकर्मी देवतुल्य लोग महिला पुरुष लड़कियां सभी लोग मां की भक्ति मां की अमृत वर्षा में झूमते गाते डोले में मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






