वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच।आगामी होने वाले छठपूजा को लेकर रुपईडीहा के हनुमान मंदिर स्थित हनुमान सरोवर तट की सफाई करने हेतु ब्लाक नवाबगंज के सफाई कर्मियों को लगाया गया था।परंतु ऐसा लगता है कि ब्लाक नवाबगंज के सफाई कर्मी सफाई का कार्य खुद नही करना चाहते।
ब्लॉक नवाबगंज के सफाई कर्मी सफाई का कार्य छोड़कर बाकी सभी कार्य करते है। इसका जीता जागता सबूत ये है कि जब स्थानीय पत्रकारों की एक टीम हनुमान सरोवर की सफाई का जायजा लेने जब तट पर पहुंचे तो देखा कि ब्लाक नवाबगंज के सफाईकर्मी एक तरफ खड़े होकर मौज मस्ती कर रहे है। और अपनी जगह पर दिहाड़ी मजदूरों को लगा कर सफाई करवा रहे है।
इस सम्बंध में जब सफाई कर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगो ने ही अपने पैसे से इन मजदूरों को सफाई के लिए लगाया है। अब सवाल ये उठता है कि जब मजदूरों से ही सफाई करवाना है। तो सरकार इन सफाई कर्मियों पर लाखों रुपये क्यो खर्चा कर रही है। इस सम्बंध में जब खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेन्द्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि त्योहार का समय है सफाई का कार्य जरूरी है। जो हो रहा है इस सफाई कार्य के लिए मैंने एडीओ पंचायत नवाबगंज विनोद अवस्थी को लगा दिया है। वैसे तो सफाई कर्मियों को स्वयं कार्य करना चाहिए। अगर पाया गया कि मजदूर लगा कर कार्य करवा रहे है। तो जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






