होमगार्ड की ओर से कथित तस्कर के विरूद्ध भी मुकदमा पंजीकृत
रुपईडीहा बहराइच। पिछले दिनों रुपईडीहा कस्बे में एक तथाकथित तस्कर व होमगार्डो के बीच हुए विवाद व होमगार्ड को मारे जाने कथा उसकी वर्दी फाड़े जाने के बाद रुपईडीहा थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के खिलाफ हुए होमगार्डो के प्रदर्शन व नारेबाजी को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने आज रुपईडीहा थाने का दौरा किया। मामले की जांच करते हुए दोनों पक्षो का बयान लिया। इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि सभी पक्षो की बात सुनी गई है। सभी का बयान भी ले लिया गया है। एक पक्ष का एनसीआर पहले ही दर्ज हो गया था। होमगार्ड पक्ष की तरफ से होमगार्ड जवान नन्दराम यादव के प्रार्थना पत्र पर आज एक मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की पूरी जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी किसी को भी क़ानून अपने हाथ मे नही लेने नही दिया जाएगा। अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नही की जाएगी। जांच के उपरांत गलती किसी की भी हो किसी को बख्शा नही जाएगा। क़ानून के हिसाब से उसको सजा मिलेगी।
इस संबंध में नवाबगंज ब्लॉक के होमगार्ड कमांडर राजकुमार सिंह ने कहा कि अगर हमारे होमगार्ड जवान की तरफ से अगर मुकदमा नहीं लिखा जाता तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके मुकदमा न लिखे जाए तक धरना प्रदर्शन करते।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






