विकासखण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत बोझिया ग्राम में प्रधान मकबूल अहमद की ओर से हिंदू बहनो हेतु 2 छठ घाटों का निर्माण कराना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी त्योहार आपस में प्रेम और सद्भावना का संदेश देते हैं ऐसे मौके पर प्रधान मकबूल अहमद की ओर से व्यक्तिगत रूप से छठ घाट का निर्माण कराना वास्तव में धार्मिक सौहार्द की मिसाल है। ग्राम सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि बोझिया में 3 घाटों पर छठ पूजा होतीहै जिसमें से 2 घाटों का निर्माण ग्राम प्रधान ने व्यक्तिगत रूप से कराया है उन्होंने कहा कि छठ घाट निर्माण के लिए अलग से कोई बजट नहीं होता है।
*छठ को लेकर ग्रामीण उत्साहित। दिनभर जाम के झाम नें फसा रहा मिहींपुरवा*
जनपद बहराइच में मिनी पूर्वांचल के नाम से मशहूर तहसील मिहीपुरवा में छठ को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग समेत पूरे तहसील क्षेत्र की सभी बाजारो में छठ को लेकर काफी खरीददारी हुई जिसके चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। मिहींपुरवा की मुख्य बाजार में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मिहींपुरवा मुख्य चौराहे पर भीषण जाम लग गया जिससे लोगो को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। एसएचओ मोतीपुर बृजानंद सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद जाम खत्म कर यातायात को पुनः सुचारु रुप से शुरू कराया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






