रुपईडीहा बहराइच | रुपईडीहा थाना क्षेत्र के आमापोखर गांव के निकट एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति लगभग 45 वर्ष की लाश नहर पटरी पर मिली है | मृतक व्यक्ति काली पैंट व पीली शर्ट पहने था| प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र के हल्का नंबर दो मे पड़ने वाले आमापोखर गांव के निकट नहर पटरी पर उसकी लाश पड़ी थी| आज सुबह आमापोखर के ग्रामीण जब सुबह शौच के लिए गए तो देखा की एक नेपाली व्यक्ति की लाश पड़ी हुई हैं| जिसकी सूचना जब गांव के प्रधान को हुई तो प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी| सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया | इस संबंध में जब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे आमापोखर गांव के निकट यह नेपाली व्यक्ति नहर के किनारे बैठा काप रहा था| यह व्यक्ति देखने से नशेड़ी लग रहा था | समाचार लिखे जाने तक उक्त नेपाली व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है|
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






