रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। थाना रुपईडीहा पुलिस ने ट्रैक्टर की बैट्री खोल कर ले जा रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एस आई राजनारायण त्रिपाठी व हेड कांस्टेबल रामबुझावन चौधरी क्षेत्र की गश्त कर रहे थे।इस दौरान शुक्रवार को 11.00 बजे फखरुद्दीन पुत्र अब्दुल अमीन निवासी बाबाकुट्टी दा0 सुजौली थाना रुपईडीहा के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैट्री चोरी से खोल कर ले जाते समय दो चोरों को देख लिया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते है साई s i वह हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से दोनों चोरो को पकड़ लिया गया ।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान भोला उर्फ घिर्राऊ ,चांद बाबू पुत्र फरजान अली निवासी गण सुजौली के रूप में हुई है।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






