रुपईडीहा बहराइच । नेपाल के बांके जिले में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में विप्लव गुट द्वारा बंद का आह्वान किया गया।जिसके चलते मंगलवार को नेपालगंज से लम्बी तथा छोटी दूरी के वाहन नही चले। बंद को सफल बनाने हेतु सड़कों पर उतरे विप्लव गुट के कार्यकर्ता नेपालगंज औद्योगिक क्षेत्र के सामने दुकानें बंद कराते समय बांके पुलिस ने बिप्लव गुट के एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया है । विप्लव गुट के कार्यकर्ता सुबह औद्योगिक क्षेत्र से ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की चाबियां जबरन निकालते हुए पाए गए। जिला पुलिस कार्यालय बांके नेपालगंज के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक प्रदर्शनकारी पुष्कल मांझी को गिरफ्तार किया गया । बंद के आह्वान के कारण नेपालगंज में बंद का आंशिक असर रहा। नेपालगंज से लंबी दूरी और छोटी दूरी के वाहन नहीं चले। जबकि निजी वाहन छिटपुट रूप से चलते रहे। ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल भी सड़को पर कम दिखाई पड़े।बंद के कारण भारत नेपाल सीमा पर स्थित भारतीय कस्बा रुपईडीहा में सन्नाटा पसरा रहा। रुपईडीहा कस्बे में मुख्य मार्ग पर दर्जनों तेल टैंकर व मालवाहक ट्रक आदि वाहन बेतरतीब खड़े दिखे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






