रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में लगभग 30 वर्ष से संचालित टेलीफोन एक्सचेंज जो अपने स्थापना काल के बाद से ही इस केंद्र का यूपीएस तथा बैटरी एवं अन्य उपकरणों को नहीं बदला गया है। जिससे कारण आए दिन कुछ न कुछ खराब रहता है।
रुपईडीहा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित यह टेलीफोन एक्सचेंज बदहाली का शिकार हो गया है। इस एक्सचेंज पर तेल के अभाव में जरनेटर बंद रहता है। जिससे कस्बे की सारी लाइन बंद हो जाती है। बिजली रहने पर ही टेलीफोन लाइन चलती है। बताया जाता है कि 3 वर्ष पहले इस केंद्र का टेलीफोन लाइनमैन बाबू लाल यादव की मृत्यु हो गई थी। उसके पश्चात जिले के संबंधित अधिकारियों ने मृतक लाइनमैन के स्थान पर दूसरे लाइनमैन की नियुक्ति नहीं की है। इस एक्सचेंज पर एक दिहाड़ी मजदूर जो ग्राहकों की लाइन ठीक करता रहता है। और उसी मजदूरी से अपने बच्चों का पालन पोषण करता है। इस संबंध में रुपईडीहा केंद्र पर तैनात अस्थाई टेलीफोन लाइनमैन मोहम्मद जब्बार का कहना है कि हमें विगत 2 वर्षों से कोई मानदेय नहीं दिया गया है। यहां तक की डिवीजन में मात्र एक लाइनमैन कृपाराम है। जो पूरे विभाग का कार्य देखता है। कस्बा वासियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि यहां टेलीफोन एक्सचेंज पर जल्द से जल्द एक लाइनमैन नियुक्त किया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






