रूपईडीहा बहराइच । थाना रुपईडीहा पुलिस ने भिन्न भिन्न प्रकरण में 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेरे नेतृत्व मे आज को बाबागंज मे लेन देन की बात को लेकर ग्राम रायपुर कल्याणपुर मे घूर गढ्ढे की बात को लेकर ग्राम बस्तीगांव दा0 कैलाशपुर झूमनगांव मे मकान निर्माण की बात को लेकर आमदा फौजदारी थे जिन्हे शांति भंग व कानून व्यवस्था के मद्देनजर धारा 151/107/116 सीआरपीसी में भिन्न भिन्न समय पर जगदीश पुत्र मोहन, अजय पुत्र जगदीश, रमेश कुमार पुत्र मोहन निवासीगण बाबागंज थाना रुपईडीहा, मो0 जमील पुत्र अहमद हुसैन, मन्टू श्रीवास्तव पुत्र भगवती प्रसाद निवासीगण भटपुरवा थाना रुपईडीहा, शफी पुत्र मातवर,मुबारक अली पुत्र इस्माइल निवासी बस्तीगांव दा0 कैलाशपुर झूमनगांव थाना रुपईडीहा, भारत पुत्र राममनोहर, साबितराम पुत्र दयाराम, राजितराम पुत्र दयाराम निवासीगण रायपुर कल्याणपुर थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार कर न्यायालय नानपारा भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में वरि0 उ0नि0 श्री रुदल बहादुर सिंह,उ0नि0 सन्तोष सिंह, हे0का0 रविन्द्र कुमार,
का0 अजय सिंह,
का0 धीरज कुमार आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






