बहराइच 19 नवम्बर। आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकॉकों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढॉचा की प्रगति की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुईं मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने निर्देश दिया कि जिन सूचकांकों में प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं है उसमें सुधार लाया जाय। सम्बन्धित अधिकारी अपने स्तर पर स्वयं प्रगति की निरन्तर समीक्षा कर मानक के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें, ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न होने पाये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, डीपीएम सरयू खान, अधि.अभि. लो.नि.वि. ए.के. वर्मा, नीति आयोग के डॉ. पीयूष सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






