बहराइच 19 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वाधान में वृहस्पतिवार को श्रीमती शिखा यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा जिला कारागार, बहराइच का निरीक्षण किया गया एवं जिला कारागार में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर जेलर आनन्द कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे।
विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर के दौरान सचिव श्रीमती शिखा यादव द्वारा बन्दियों को उनके मुकदमंे की निःशुल्क पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी। ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी अपील न्यायालय में दाखिल नही हो पायी है, उन्हे अपनी अपील जेल अपील के माध्यम से कराये जाने हेतु सचिव द्वारा सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से प्राधिकरण की सचिव द्वारा आगामी 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व प्रत्येक माह आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत के माध्यम से छोटे वादों के मुकदमे का शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित तथा कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। कारागार के भ्रमण के दौरान सचिव द्वारा बंदियों के खान-पान की सामग्रियों की जांच भी की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






