बहराइच। थाना रानीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरहा में एक भिक्षु (जोगी) व्यक्ति जो भिक्षा मांगने का काम करता था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना बताया जा रहा है।सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचायत सिंगाही जोगिनपुरवा निवासी शम्भू पुत्र सत्तार अली नाम का व्यक्ति ग्राम सभा गोबरहा में भिक्षा मांगने आया हुआ था। जो गावँ में ही एक व्यक्ति के यहाँ रात होने पर विश्राम किये हुये था। जिसकी दिनांक 16 नवम्बर को रात में मृत्यु हो गई। उक्त बातें जब ग्राम प्रधान गोबरहा मोहम्मद इलियास को हुई तो उनके द्वारा घटने की सूचना स्थानीय पुलिस को न देकर बिना किसी पुलिस छानबीन पंचनामा करवा कर बगैर मृतक के परिजनों को सूचना दिये ही लाश को दफ़्नवा दिया। कई दिनों तक जब मृतक घर नही पहुँचा तो परिजनों ने खोजबीन व पता लगाना शुरू किया तो उन्हें कहीं से ये भनक लगी कि उसके शव को दफना दिया गया है। जिससे परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा घटने की सूचना स्थानीय थाना रानीपुर में देकर पोस्टमार्टम की मांग की थाना प्रभारी रानीपुर सौरभ सिंह अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच कर लाश को खुदवाया और लाश परीक्षण हेतु मर्चरी बहराइच भेज दिया है। वहीँ थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह के द्वारा बताया गया है कि आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। परिवारजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। वहीं
उक्त घटना को काँग्रेस नेता विनय सिंह दुखद बताते हुये मीडिया से बात करते हुऐ कहा। कि 25 नवम्बर को अगुवाई मे पाँच सदस्यीय जाँच दल टीम सिँगाही जोगिनपुरवा मृतक शम्भू के परिजनोँ से मिलकर व अन्य माध्यम से सही तथ्यों की जानकारी लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके काँग्रेस हाईकमान एवं शासन प्रशासन को अवगत कराकर पीडित परिजनोँ को न्याय दिलाने हेतु प्रेषित करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






