बहराइच 23 नवम्बर। राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच में सोमवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपद स्तरीय आयोजन का प्रभारी डीआईओएस/प्रधानाचार्य जीआईसी डॉ. राजेश प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग तक के जनपद के अधिकांश विद्यालयों के बच्चों ने मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान से सम्बन्धित स्थानीय समस्या पर शोध प्रक्रिया से प्रोजेक्ट तैयार कर ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बाल वैज्ञानिकों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा। कार्यक्रम में जूनियर वर्ग से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कंचन कॉन्वेंट शिशु मंदिर के ग्रुप लीडर नवनीत यादव तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर खास की आयशा के ग्रुप का चयन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर वर्ग से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये बैरोज़ ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज के ग्रुप लीडर भुवन भास्कर त्रिपाठी व उज्ज्वल शुक्ल का चयन किया गया। कोविड 19 के दृष्टिगत इस वर्ष जिला व राज्यस्तरीय आयोजनों को ऑनलाइन माध्यम से कराया जाना है। जिला स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉक स्तरीय आयोजन से चयनित 30 प्रोजेक्ट को ऑनलाइन माध्यम से दिए गए लिंक से जुड़कर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
जिला समन्वयक डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में चयनित छात्र इसके उपरांत राज्य स्तरीय आयोजन में अपने शोध प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में निर्णायक मण्ड़ल की भूमिका में डॉ सुमित श्रीवास्तव, श्री अरविंद वर्मा, श्री दिलीप यादव व डॉ राजकुमार गुप्ता रहे। कार्यक्रम में जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. नन्द कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






