बहराइच 24 नवम्बर। शिम्भावली शुगर्स लिमिटेड यूनिट चिलवरिया में मुहूर्तानुसार पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने के कर कमलों द्वारा केन कैरियर में गन्ना डालकर उपस्थित कृषकों व मिल कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति में पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, प्रभारी देहात कोतवाली आर.डी. मौर्य, चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लाल चन्द्र उपाध्याय एवं सम्मानित संभ्रात राजा गंगवल उदय प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह (बब्लू भइया), जिला पंचायत सदस्य समय प्रसाद मिश्रा, देव प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, गन्ना विकास समिति बहराइच के चेयरमैन राघवेन्द्र प्रताप सिंह व उपाध्यक्ष राहुल सिंह, पूर्व चेयरमैन विनोद सिंह, सरदार सिंह, दिपेन्द्र सिंह, सुजीव कुमार सिंह, जीत बहादुर सिंह, तथा चिलवरिया चीनी के मुख्य महाप्रबन्धक पी.एन. सिंह, महा प्रबन्धक तकनीकी संजीव कुमार, अपर महाप्रबन्धक गन्ना देवेन्द्र कुमार आदि ने केन कैरियर में गन्ना डाला। इस अवसर पर संस्थान के समस्त अधिकारी व कर्मचारी, ठेकेदार व श्रमिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






