बहराइच ।जिले के लोगों को अच्छी सड़क सुविधा के लिए कई निर्माण कार्य कराए गए, , प्रधानमंत्री सड़कों की हालत खराब है। वहीं मुख्यमंत्री सड़क का तो कोई हिसाब ही नहीं है। ऐसे में खराब सड़क होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं खराब सड़कों के कारण दुर्घटना हो रहीं है।
बहराइच कठाईघाट मार्ग पर सड़कों पर जगह – जगह गड्ढे हो रहे हैं। मुर्गिहा मिर्जापुर राम गांव मुधापुर मुकेरियां रेहुआ मोड़ नौतल राजी चौराहा सहित अन्य स्थानों पर गड्ढों के बीचोंबीच बड़े – बड़े गड्ढों के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही है। सड़कों के खस्ताहाल होने से राहगीरों का पैदल चलना तक दूभर हो गया है। कुछ सड़क ऐसी हैं, जिनका डामर गायब हो गया है। वहीं, सड़कें हल्की बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं। इन सड़क पर गड्ढा दिख रहा है बारिश में यह तालाब का रूप धारण कर ले रहा है और सूखा में उड़ती धूल के कारण सड़क दिखाई नहीं पड़ती है मुख्य चौक चौराहों पर गड्ढे हो रहे हैं बहराइच कठाईघाट मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं लाखों की आबादी प्रभावित है नेवादा निवासी महसी बिधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर राजेश तिवारी के प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र तिवारी उर्फ ज्ञानू ने कहा कि अगर जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करेगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






