रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नशीली पदार्थ में की तस्करी तमाम कोशिशों के बावजूद इस इलाके में रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात लगभग 11 बजे रुपईडीहा कस्बे के घसियारन मोहल्ले की आम बाग के पास से एक युवक को रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 59 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नेतृत्व में वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी बल के सैय्यद गुलाम मुर्तुजा रिज़वी कां मोहम्मद ज़हीर आदि की टीम ने उक्त युवक को रात्रि गश्त के दौरान घसियारन मोहल्ले से गिरफ्तार किया । पकड़े गए युवक की पहचान दिनेश बैगार पुत्र रेशम बैगार निवासी ग्राम पितमारी वार्ड नं 2 बैजनाथ गांव पालिका ज़िला बांके नेपाल के रूप में हुई है।पकड़े गए युवक के खिलाफ एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






