बहराइच 04 दिसम्बर। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैनात किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराये जाने को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समयबद्धता के साथ अन्जाम दिये जायें।
मतदान कार्मिक, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, यातायात, प्रशिक्षण, लेखन सामग्री, प्रेक्षक व्यवस्था, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, डाक मतपत्र, वेबकास्टिंग, सूचनाओं का आनलाईन प्रेषण, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, बैरीकेटिंग, प्रकाश, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, एमसीएमसी, निर्वाचन प्लान, मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों से एक-एक कर जिलाधिकारी ने अब तक की गयी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए संतोष व्यक्त किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि निर्वाचन के सम्बन्ध में सौपी गयी जिम्मेदारियों को पूरा करने में अपने पूर्व के अनुभव का भी लाभ उठायें।
मतदान कार्मिक व्यवस्था कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि कार्मिकों के व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण के लिए पी.पी.टी. तैयार कर लिया जाय। उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रिन्टिंग प्रेस की सूची तैयार कर लें तथा बाहर से आने वाले फोर्स के ठहरने के लिए स्थल का चिन्हांकन भी कर लें तथा शस्त्र जमा कराये जाने के सम्बन्ध में भी होमवर्क कर लिया जाय।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान शैडों एरिया का चिन्हांकन कर वहॉ नेटवर्क की उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी आंकलन कर लें। डीएम ने रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान को तत्काल तैयार किये जाने का भी निर्देश दिया। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्कूलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का बी.एल.ओ. के माध्यम से सत्यापन भी करा लिया जाय।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्नबिलिटी व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का भली प्रकार से अध्ययन कर चिन्हांकन की कार्यवाही करें। स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु निरोधात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दें।
समस्त एस.डी.एम. व सी.ओ. को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ऐसे मतदान केन्द्रों जहॉ पर पूर्व हुए निर्वाचनों के दौरान सर्वाधिक अथवा न्यूनतम मतदान हुआ है, उनके कारणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाय। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित कर निर्वाचन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा कर सकने वालों को चिन्हित कर उन्हें 107/116 के तहत भारी धनराशि के साथ बाउण्ड डाउन किया जाय। बाउण्ड डाउन की कार्यवाही में गुणवत्ता उच्च श्रेणी की होनी चाहिए। समस्त एसडीएम को निर्देश दिया गया कि स्वीप अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियॉ संचालित कर लोगों को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






