रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के बर्दिया जिले में नेपालगंज मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो शाखा व ढोढरी पुलिस कार्यालय की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों के कब्जे से 18 ग्राम 760 मिली ग्राम ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार किया है तीनो को पूछताछ के लिए जिला पुलिस कार्यालय में रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए बर्दिया के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता हेम बहादुर शाही ने बताया कि नेपालगंज से मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो शाखा व ढोढरी पुलिस कार्यालय के जवानों ने इन तीनो को जामा तलाशी के दौरान उक्त ब्रॉउन शुगर सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी शाही ने बताया कि भारतीय युवक 22 वर्षीय रोहित कुमार गुप्ता निवासी ग्राम फ़कीरपुर थाना सुजैली जिला बहराइच का रहने वाला है। यह ब्रॉउन शुगर का कारोबारी है। साथ में में कपड़े गए नेपाली युवकों का नाम प्रकाशित नही किया गया।
इसी प्रकार बर्दिया जिले की ही मैनापोखर क्षेत्रीय पुलिस पोस्ट के जवानों ने बढैया ताल गांव सभा वार्ड नं 7 में शंकास्पद रूप में घूम रहे 2 युवकों को 9 सौ 60 मिलीग्राम ब्रॉउन शुगर सहित गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बढैया ताल वार्ड नं 2 निवासी 22 वर्षीय प्रदीप सुनार व 21 वर्षीय विशाल सिंह ठकुरी के रूप में हुई है। पकडे गए सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






