रुपईडीहा बहराइच। रविवार को बाबागंज कस्बे में पूर्व नवाबगंज ब्लाक प्रमुख मो0 रफी के आवास पर चौपाल लगा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आबिद रजा ने कहा की सपा कार्यकाल में सर्व समाज के हित को ध्यान में रखते हुये बिना किसी भेदभाव के काम किया जाता था। वर्तमान में जनता परेशान है। झूठे आश्वासन देकर जनता को बहकाने का काम किया जा रहा है। अब जनता सब कुछ समझ चुकी है। चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पूर्व मंत्री आबिद का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफरुल्ला खां बंटी, पूर्व चेयरमैन नानपारा नसीबुन निशाँ, साहिस्ता प्रवीन ने भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष नानपारा कर्मराज वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष नवाबगंज पप्पू यादव, ग्राम प्रधान सुजौली इरशाद अली, प्रधान प्रतिनिधि मिर्जापुर चहलवा मो0 इलियास, बनकुरी इल्तिफ़ात सिद्दीकी, क्षेत्र पंचायत सदस्य महबूब अली, पूर्व सदस्य गोली खान, मो0 असलम, गुड्डू, जाकिर अली, सपा नेता मो0 सलीम, हाजी गुलाम जिलानी, हाजी अंसार अहमद, साबिर अली, नौशाद अली कोटेदार, फहीमुद्दीन, मुईनुद्दीन वारसी, दिलीप शर्मा, महमूद अंसारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






