महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
जनपद महरराजगंज क्षेत्र के बृजमनगंज ब्लाक की पोषण सखी रही रेशमा जायसवाल ने अपनी वैवाहिक बंधन की पहली वर्षगांठ अपने परिवार के साथ मां लेहडा़ वाली माता का आशीर्वाद लेकर मंदिर पर गरीबों में व पथरकट्ट टोला बृजमनगंज मे अन्न व कम्बल बांट कर सादगी के साथ मनाया।इस संबंध में रेशमा जायसवाल ने बताया कि फिजूलखर्ची व दिखावा के बजाय यदि हम ऐसे समय पर निर्धन गरीबों जरूरत मंदो का सहयोग करें तो ढेरों आशीर्वाद के साथ जिंदगी खुशनुमा बन जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






