रुपईडीहा बहराइच।
नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन रुपईडीहा से बहराइच के बीच लगभग 2 माह से बंद सवारी गाड़ी रविवार से पुनः संचालन में आ गई। जिसको लेकर यात्रियों में खुशी से ज्यादा अफसोस जाहिर किया गया। दैनिक यात्रियों तथा स्थानीय लोगों का कहना है कि सही समय से अगर ट्रेन नहीं चलाई जाती है तो यह ट्रेन चलाने का कोई औचित्य नहीं है। रविवार को बहराइच से आई इस सवारी गाड़ी से बहुत ही कम यात्रियों ने बहराइच से नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन तक की यात्रा की लोगों का कहना है कि कम से कम 2 जोड़ी ट्रेनें नेपालगंजरोड रुपईडीहा से बहराइच तक के लिए दी जानी चाहिए जिससे लोगों को कोर्ट कचहरी और जिला मुख्यालय किसी भी काम तक पहुंचने के का लाभ मिल सके। यात्रियों का यह भी कहना है की प्रातः एक ट्रेन 8:00 बजे रुपईडीहा से चलकर 10:00 बजे बहराइच जिला मुख्यालय चलाई जाए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके और इसी प्रकार एक ट्रेन बहराइच से शाम 6:00 बजे के आसपास चलाई जाए जिससे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






