बहराइच 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने पोलिंग पर्सनल की डाटा फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद के 02 दर्जन से अधिक विभागों द्वारा अब तक पोलिंग पर्सनल की फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया है कि डाटा फीडिंग का कार्य 02 दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
अधीक्षक डाक घर बहराइच, नेहरू युवा केन्द्र, सेंट्रल वेयर हाउस, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, कृषि उत्पादन मंडी समिति पयागपुर व नानपारा, रूपईडीहा, मिहींपुरवा, रिसिया, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक बहराइच, भूमि परिक्षण प्रयोगशाला, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र.रा. भण्डार गृह पी.ई.जी. बसंतपुर, खाद्य तथा रसद विपणन शाखा, क्रीडा अधिकारी, अधीक्षक कारागार, ग्रा.अभि. विभाग, बी.डी.ओ. फखरपुर व पयागपुर, डी.आर.डी.ए., सी.एम.एस. महिला व पुरूष, एम.ओ.आई.सी. खेरीघाट, मोतीपुर, तेजवापुर, चीनी मिल नानपारा, गन्नाधिकारी, सह.गन्ना वि. समिति बहराइच, न.पा.परि. बहराइच व नानपारा, नत्रपंत्र रिसिया, अर्थ एवं संख्याधिकारी, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन, डीएम कार्यालय खनिज अनुभाग, पी.आर.डी., राष्ट्रीय बचत, वि.भू.अ.अधि. बहराइच, तहसील कैसरगंज, सदर, महसी, नानपारा व पयागपुर, मिहींपुरवा (मोतीपुर), भुलेख अनुभाग, सं.नि. अभिेयोजन, प्रभा.वि. प्रबन्धक बहराइच तथा डिप्टी कमिश्नर प्रशासन वाणिज्यकर द्वारा फार्मेट 01 प्राप्त नहीं किया गया है।
इसी प्रकार प्राबेशन, परि.अभि. उ.प्र.रा.नि. सहकारी समिति, जिला को-आपरेटिव बैंक, ए.आर. को-आपरेटिव, उ.प्र.सह.ग्रा.वि. बैंक लि., यू.पी. को.-आपरेटिव फेड. लि., उ.प्र.सह.ग्रा.वि. बैंक, नलकूप खण्ड बहराइच व नानपारा, स.न.ख.-प्रथम, चतुर्थ, पंचम, सप्तम, स.ड्रे.ख. प्रथम, स.न.ख. नानपारा, प्रथम-नानपारा, अधी.अभि. नवम मण्डल सिंचाई कार्य व निर्माण मण्डल, भू.सं.अधि. सिंचाई एवंज ल संसाधन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, यू.पी. स्टेट एग्रो, अधि.अभि. यू.पी. स्टेट कन्स. एण्ड इंफ., रा.पा. मोहम्मदपुर, रा.महि.पा. रिसिया नानपारा, मामराज रा.बा.इ.का. पयागपुर, शात्रसहा.परि.इ.का. गिरिजापुरी, रा.हा.स्कूल विशेश्वरगंज, रा.ना.वै.सं.मा. विद्यालय, आ.स.आयु.महाविद्याल, श्री राम जानकी शिव सं.मा.विद्यालय, डायट पयागपुर, डीआईओएस, रा.औ.प्रशि. संस्थान बहराइच व कैसरगंज द्वारा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






