बहराइच 15 दिसम्बर। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत अधिवक्ताओं से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नरायन मिश्रा व महामंत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील कैसरगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ता प्रतिनिधियों सूर्यभान सिंह, द्धषि कुमार शुक्ला, बृजेश शर्मा, विजय प्रताप सिंह, नसीब अहमद खॉ, मनोज कुमार सिंह, वीदेश कुमार सिंह व पंकज श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से भेंट कर समस्या का समाधान कराये जाने की अपील की गयी।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने अधिवक्ता प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से उनकी बात सुनकर आश्वस्त किया कि मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा तहसील कैसरगंज से समन्वय कर समस्या का समाधान करायेंगे। जिलाधिकारी के इस सुझाव पर अधिवक्ताओं द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






