रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंज ज़िला बांके सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने बिना कस्टम कराये भारतीय उत्पाद को नेपालगंज ले जाते समय जब्त किया है। सशस्त्र पुलिस बल की 30 वीं बटालियन बागेश्वरी के उप निरीक्षक भूपेंद्र बहादुर रोकाया व उनकी टीम ने बड़ी मात्रा में बिना कस्टम कराये भारतीय माल के साथ मिनी ट्रक बी ज़ब्त किया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बटालियन के इंस्पेक्टर अशोक कुमार बम ने बताया कि भारत से तस्करी कर लाए गए माल को मिनी ट्रक संख्या 1 चा 1941 पर महिलाओं के सूट के 590 पीस बरामद किए गए हैं। सशस्त्र पुलिस अधीक्षक बम ने ये भी बताया कि बांके के खजुरा गांवपालिका-7 में सोनापुर के पास से बरामद माल की कीमत 1 लाख 98 हज़ार रुपये आंकी गई है । माल व ट्रक को आगे की कार्रवाई के लिए नेपालगंज कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






