बहराइच 16 दिसम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के लिए संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) योजनान्तर्गत संदेहास्पद डाटा को छात्र-छात्राओं के लॉगिन पर कारण सहित प्रद्रर्शित करा दिया गया है। श्री कुमार ने सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की है कि प्रदर्शित किये गये संदेहास्पद डाटा को 19 दिसम्बर 2021 तक सही करते हुए हार्डकापी सम्बन्धित संस्थान में जमा करना सुनिश्चित करें। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं से भी अपेक्षा की है कि आवेदन पत्र को जमा कर नियमानुसार अग्रसारण करने की कार्यवाही समय से सम्पादित करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






