बहराइच 19 दिसम्बर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत व्यय से सम्बन्धित मामलों और आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित मामलों की पहचान के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वीडियो निगरानी टीमों का गठन कर दिया गया है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अनु.जा.) के लिए स.न.ख.-1 नानपारा के सहा.अभि. मनीष कुमार मो.न. 9161209900, वि.नि.क्षेत्र 283-नानपारा के लिए सीडीपीओ नवाबगंज जिला श्याम मो.न. 9140171970, वि.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए स.न.ख. नानपारा के सहा.अभि. विजेता कुमार मो.न. 8840392071, वि.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए स.न.ख.-5 बहराइच के सहा.अभि. रामराज यादव मो.न. 7398171518, वि.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए सीडीपीओ चित्तौरा शिव शरण सैनी मो.न. 9670048565, वि.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए सीडीपीओ पयागपुर अनिल कुमार मो.न. 9452034617 तथा वि.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए स.न.ख.-5 बहराइच के सहा.अभि. देवेन्द्र सिंह मो.न. 8081989215 के नेतृत्व में वीडियो निगरानी टीम गठित की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






