बहराइच 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मेसर्स पी.एन.सी. व एस.पी.एम.एल. द्वारा जनपद के सभी विकास खण्डों की 159 पेयजल परियोेजनाओं के निर्माण हेतु आवश्यक विचार-विमर्श कर समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि परियोजनाओं के निर्माण में शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी महसी रामदास, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देवोल, पीडीडीआरडीए अनिल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






