शिवपुर विकासखंड
जनपद बहराइच_ जिले मे विकास पुष्टाहार विभाग के द्वारा प्रत्येक केंद्रों पर पर लाखों रुपयों का पुष्टाहार (खाद्य सामग्री) उपलब्ध करायी जाती है। सरकार ने कार्यकत्रियों के खिलाफ शिकायतों को ध्यान में रखकर इनके साथ स्वयं सहायता समूह को भी इसमे शामिल किया है।
लेकिन उसके बाद भी सरकार की मंशा के अनुरूप पुष्टाहार लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिले के विकासखंड शिवपुर क्षेत्र के चंदेला कला गांव में महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर 4 माह से बाल पोषाहार वितरण ना करने से केंद्र पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई , महिलाओं ने पोषाहार वितरण करने वाली समूह सखी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 4 महीने राशन न देने का आरोप लगाया।और कार्रवाई करने की मांग की कहा की 4 माह से बाल पोषाहार सामग्री का वितरण नहीं किया गया है इसकी शिकायत सीडीपीओ से भी की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है 3 से 6 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना में आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है पहले गेहूं की पंजीरी पुष्टाहार के रूप में मिलती थी लेकिन जनवरी 2021 में पोषाहार के रूप में दूध ,देसी घी, रिफाइंड, चना ,की दाल, के पैकेट दिए जा रहे हैं इस माह तेल ,दलिया, दाल, वितरण के लिए आंगनबाड़ी सहायता समूह को मिला है। महिलाओं ने कहा कि इसका लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है कहा अगर इस महीने पुष्टाहार का वितरण नहीं कराया गया तो सीडीपीओ कार्यालय का घेराव करेंगे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वयं सहायता समूह पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूह की तरफ से हमें एक माह का राशन प्राप्त हुआ है 4 महीने का पुष्टाहार सहायता समूह ने रिसीव किया है। हम लोगों को तीन महीने का पुष्टाहार रिसीव नहीं करवाया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






