रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 सौ 12 शीशी नेपाली कर्णाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह, का. महेश सिंह व वीरेंद्र गुप्ता एसएसबी के एसआई मनोहर सिंह, आरक्षी अशोक कुमार, रंजन कुमार, दत्तात्रेयशंकर कदम, रुपाली राम सैनी व सुशील कुमार की संयुक्त टीम सोमवार की शाम 7:30 बजे पिलर संख्या 649 पर गस्त कर रही थी। इतने में एक बोरिया सिर पर लाद कर एक युवक नेपाल सीमा की ओर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ। पुलिस कर्मियों को देखकर वो भागने लगा व उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। बोरी खोल कर देखा गया तो उसमें नेपाल निर्मित कर्णाली गोल्ड 32 शीशी, कर्णाली सौंफी 60 शीशी व रेशम लीची 20 शीशी कुल 1 सौ 12 शीशी बरामद हुई। युवक की पहचान रामकुमार जायसवाल पुत्र स्व मिश्री लाल जायसवाल निवासी ग्राम खैरहनिया थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






