नेपालगन्ज।भारतीय क्षेत्र रुपैडिहा से नेपाल सिमा के तरफ आरहे एक युवक को नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा मे प्रतिबन्धित नशे कि दवा(टेबलेट) के साथ पकडा है।
सिमा थाना जमुनहा के दरोगा मीन बहादुर बिष्ट ने बताया कि रुपैडिया से नेपाल सिमा के तरफ आरहे नेपाल के पहाडी क्षेत्र दार्चुला शैलेशिखर नगरपालिका वार्ड नम्बर ९ निवासी १९ बर्षिय नरेन्द्र बिष्ट के उपर शंका लगने पर तलासी लेने दौरान उस के पास से नसे कि दवा(जो नेपाल मे बेचने मे प्रतिबन्ध है) तिन सय गोली बरामद करके पकड कर थाने ले जाने कि भी बात बताई।नेपाल भारत के पुलिस के ईतने गहन जांच के बावजुद नशाखोर किस रास्ते से नशे का दवा ले कर आते है ये पता लगाना बहोत जरुरी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






