आज बार सभागार में माननीय विधायक एम0एल0सी0 श्री दिनेश कुमार गोयल जी के द्वारा नई बिल्डिंग और न्यायालय बिल्डिंग को जोड़ने वाले पुल का सौंदर्यीकरण व शेड निर्माण का शिलान्यास दोपहर 01:00 बजे किया गया साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में बार एसोसिएशन गाजियाबाद के बार सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए मुख्य अतिथि माननीय एमएलसी दिनेश गोयल जी द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश तथा बार अध्यक्ष की संस्तुति केउपरांत प्रत्येक वर्ष दो बच्चों के दाखिले आरकेजीआईटी कॉलेज में निशुल्क लेने की घोषणा की गई साथ ही न्यायालय परिसर से जुड़े गरीब बच्चों की फीस में योगदान देने की बात कही गई । माननीय एमएलसी दिनेश गोयल जी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वह प्रत्येक अधिवक्ता के दुख सुख में हमेशा साथ खड़े हैं । इस मौके पर बार अध्यक्ष श्री मुनीश कुमार त्यागी द्वारा माननीय एमएलसी दिनेश गोयल जी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनके द्वारा की गई घोषणा के लिए आभार प्रकट किया गया साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया जाता था माननीय एमएलसी दिनेश गोयल जी द्वारा भी सदैव उन्हें प्रेरणा सोत्र मानते हुए उसी प्रकार के कार्य किए जाने का प्रयास किया जाता है जो कि सराहनीय है । इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भारतीय जनता पार्टी सदैव गाजियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए किसी भी विकास कार्य को करने के लिए तत्पर रहेगी ।
इस मौके पर सचिव श्री मन मोहन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री परमजीत सिंह, कोषाध्यक्ष श्री गजेंद्र त्यागी, सह-सचिव प्रशासन श्री राहुल कोको, सह-सचिव श्रीमती पूनम गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य श्री विनोद शर्मा, श्री सुनील चौधरी, श्री अतुल त्यागी, व कु0 नीरू आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






