रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र ब्लॉक नवाबगंज के अंतर्गत रुपईडीहा कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित रामपुर गांव में देव संस्कृत ग्रामोदय इंटर कॉलेज में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविधालय के तत्वावधान मे शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के निर्देशन मे किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महंत शिवलय बाग वीरेंद्र गिरी महाराज जी ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओ ने चौपाल मे उपस्थित नौजवानों महिलाओ एवं किसानो से विषमुक्त खेती व नशा मुक्त गांव विषय पर चर्चा परिचर्चा किया। और सीमावर्ती इलाको मे बेहतर कृषि उत्पादन व कृषि आधारित रोजगार की संसाधन को तलाशने के लिए संवाद स्थापित किया।
समापन अवसर पर विधालय परिसर मे पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया।कृषि विज्ञान केंद्र व महामना मालवीय मिशन की ओर से आयोजित किसान चौपाल को संबोधित करते हुए विश्वविधालय के डायरेक्टर प्रसार प्रो एपी राव ने किसानो का आवाहन करते हुए कहा कि वे फसल अवशेष को खेतो मे न जलाये क्योंकि इससे कृषि उत्पादकता मित्र कीटो का नुकसान होता है।और हमारे वातावरण मे प्रदूषण फैल जाता है। जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ पर पड़ता है। निदेशक प्रसार ने कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या मे किसानो व विधार्थियो के हेतु संचालित विषयो व कार्यक्रमो के बारे मे विस्तार से बताया। अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद संगठक प्रो० एस० एन० सिंह ने कहा कि भारत नेपाल सीमावर्ती इलाको मे बढ़ रहे नशा प्रचलन को रोकने के लिए समाज के सभी वर्गो को बढ़ चढ़ कर सहभागिता करना होगा। तभी नशा पर विराम लगाया जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजक महामनामालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध ) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि इस सीमावर्ती इलाको मे नशा विक्रय उपभोग व उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इस पर विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।मिशन अध्यक्ष ने स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित रोजगार की संभावनाव को तलाशने की बड़ी आवश्यकता बताई।के० वी० के बहराइच प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० बी० पी० शाही ने बताया की फसल अवशेष प्रबंधन किसानो के लिए आवश्यक है।अवशेष निस्तारण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। किसान उस से जुड़े। कृषि वैज्ञानिक डॉ० शैलेंद्र सिंह ने कृषि प्रणाली का अधुनिकीकरण के बारे मे किसानो को जानकारी दिया। समाजसेवी व श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव व प्रवक्ता ए0 पी0 श्रीवास्तव समाज सेवी धीरेंद्र कुमार शर्मा समाजसेवी वरुण श्रीवास्तव समाजसेवी शिव पूजन सिंह के नेतृत्व मे विभिन्न विद्यालयो के विधार्थीयो के मध्य कृषि आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया।
इसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियो को निदेशक प्रसार ने पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैथिली शरण एडवोकेट देवीपाटन मंडल संयोजक अनिल मिश्रा मालवीय मिशन महामंत्री आलोक शुक्ल समाजसेवी बृजनरेश श्रीवास्तव,प्रभारी नानपारा डॉ० के० एम० सिंह वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा, समाज सेवी डॉ० सनत कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद त्रिपाठी, थानाध्यक्ष नवाबगंज के प्रभाकर, प्रधान संघ संरक्षक चंद्र प्रकाश मिश्र, समाजसेवी अर्जुन कुमार,दिलीप कुमार ने चौपाल को संबोधित कर किसानो को विषमुक्त खेती व नशा मुक्त गांव अभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया। राजकीय मेडिकल कॉलेज बहराइच के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ० ओ० पी० गर्ग के नेत्रत्व मे वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञयो ने लगभग 500 महिलाओ किसानो का चिकिसकीय परीक्षण कर उन्हे निशुल्क औषधियाँ वितरण की। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता ए0 पी 0 श्रीवास्तव व प्राचार्य एस0 पी0 सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी रूपईडीहा अनूप कुमार बाजपेई के नेत्रत्व मे विधालय परिसर मे वृक्षारोपण कर किसानो व अथितियो ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर उद्यान विभाग को ओर से 100 महिला पुरुष किसानो को सब्जी बीज वितरण कर पोषण वाटिका स्थापित करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि व आयोजक द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय व पं अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। समापन अवसर पर वृक्षारोपण कर किसानो ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






