नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज के कार्यालय का भूमि पूजन का कार्य रामलीला पड़ाव स्थित ब्रिटिश कालीन इमारत के स्थान पर फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को पूरे विधि विधान और जवाबी बिरहा के साथ हुआ संपन्न।
बृजमनगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिले लगभग 3 वर्ष बाद नगर पंचायत का स्थाई कार्यालय का सपना पूरा हुआ बृजमनगंज कस्बे के बीचोबीच स्थित रामलीला पड़ाव में ब्रिटिश कालीन इमारत जो कि एक जमाने में अंग्रेजों का ऑफिस हुआ करता था जो आजादी के बाद से सरकार के गन्ना समिति के अंदर देख रेख में खंडहर के रूप में सुरक्षित पड़ा हुआ था जिसका जीर्णोद्धार नगर पंचायत कार्यालय के रूप में होना था जिसे नगर पंचायत अधिकारियों और नगर के समाजसेवियों के सहयोग से उस जमीन को चिन्हित कर 11 दिसंबर 2021 को जेसीबी द्वारा उसे ध्वस्त कर दिया गया जिसका आज दिनांक 27/12/2021 दिन सोमवार को फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। साथ में दयाराम यादव,अनिता यादव, महातम चौहान का जवाबी बिरहा कार्यक्रम का भी चरम पर था जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया।एक करोड़ चौसठ लाख बाईस हजार की लागत से नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण किया जाना है। नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि ब्रिटिश कॉल से चलती चली आ रही वह गिरी हुई इमारत एक धरोहर के रूप में थी उस धरोहर को जिंदा रखने के लिए उसी की रूपरेखा में कार्यालय का निर्माण किया जाए।पुनः उसी डिजाइन व रूपरेखा में तैयार होने पर नगर पंचायत कार्यालय एक आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। इस कार्यक्रम के साक्षी विधायक बजरंग बहादुर सिंह भाजपा के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह,ब्यवसायी नटवर जी, सुवास गुप्ता, हीरालाल जायसवाल, किसन जायसवाल, आशीष जायसवाल, योगेंद्र यादव,नन्हे सिंह, राकेश जायसवाल, जेपी गौड, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, वर्तमान ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, मण्डल अध्यक्ष चंदू सिंह समाजसेवी, नगर पंचायत की समस्त जनता एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






