रूपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर के मजरा साईं गांव में मानक विहीन चल रहे नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
जहाँ उक्त नाली निर्माण कार्य अव्वल ईंटों के जगह पर पीले ईंट से किया जा रहा है। वहीं जुड़ाई कार्य में मौरंग नदारद है, मात्र सीमेंट व बालू का उपयोग हो रहा है।
लेकिन जुड़ाई हेतु तैयार मसाला का न तो कोई रेशियो है और न कोई मानक है। साईं गांव के ग्रामीणों का कहना है, कि यह नाली लगभग दो वर्ष पूर्व प्रधान के द्वारा बनवाया गया था।
नाली का निर्माण पहले से ही था। और उसी नाली पर एक और ईंट का रद्दा रख कर नया कार्य रूप देकर सरकारी धनों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में कई गांवो में केवल नाली निर्माण केवल पीले ईटों का प्रयोग किया जा रहा है संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है केवल खाना पूर्ति कागजों पर हो रही है।
विकास के नाम पर सरकारी धनों का बंदरबांट किया जा रहा है। जब इसकी जानकारी सम्बंधित ग्राम विकास जनार्दन विश्वकर्मा से फोन करके जानने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था। वहीं जब खण्ड विकास नवाबगंज अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस तरह से कृत्य ग्राम पंचायत दौलतपुर के प्रधान की घोर लापरवाही है। इसकी जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






