एफ.पी.ओ. को किया जायेगा इक्विटी ग्रान्ट का भुगतान
डी.डी. किसान/डी.डी. नेशनल पर होगा सजीव प्रसारण
बहराइच 30 दिसम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 01 जनवरी 2022 को अपरान्ह 12ः30 बजे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दसवीं किश्त एवं एफ.पी.ओ. को इक्विटी ग्रान्ट का भुगतान वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने सम्बोधन से पूर्व कुछ एफ.पी.ओ. से वार्ता भी करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का डी.डी. किसान/डी.डी. नेशनल पर सजीव प्रसारण किया जायेगा तथा पीएम इण्डिया वेबकास्ट डाट एनआईसी डाट इन पर भी लाइव प्रसारण उपलब्ध रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






