बहराइच 31 दिसम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. अनिल के साहनी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, डी.टी.एम., पीरामल स्वास्थ्य, जिला विशेषज्ञ कम्यूनिटी आउटरीच यू.पी.टी.एस.यू. आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने निर्दश दिया कि जिले के जिन गॉवों में टीकाकरण अपेक्षाकृत कम हुआ है वहॉ के लिए भी विशेष रणनीति तैयार कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर सदुपयोग में लाया जाय। साथ ही गोद लिए गए ग्रामों के समीक्षा के दौरान सम्बन्धित ग्रामों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ग्रामों के भ्रमण के दौरान ऑगनबाड़ी केन्द्रों से प्रदान की जा रही सभी सेवाओं की गहनता से सत्यापन के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का सत्यापन कर विस्तृत आख्या उपलब्ध करायें ताकि तदनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत सैम बच्चों का पंजीकरण ई-कवच पोर्टल पर कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जो भी अतिकुपोषित बच्चे हैं उन्हें जिले स्तर के पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि पोषण वाटिकाओं को इस प्रकार से विकसित किया जाय कि वे धात्री, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध हो। जनपद के सभी सेन्टर के माध्यम से पोषाहार का वितरण शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार कराया जाय तथा मानक के अनुसार वी.एच.एस.एन.डी. दिवसों का मानक के अनुसार आयोजन किया जाय तथा सभी लक्षित वर्ग का शत-प्रतिशत टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ऑगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






