रुपईडीहा से नेपालगंज जा रही है भारी मात्रा में स्मैक व कई अन्य नशीले पदार्थ
रुपईडीहा बहराइच । स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह तस्कर रुपईडीहा से 117 ग्राम स्मैक लेकर नेपालगंज जा रहे थे। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एस आई रुदल बहादुर सिंह, कांस्टेबल वकील सिंह, कांस्टेबल धीरज कांस्टेबल सूर्यकांत पांडे तथा एसएसबी के एएसआई सिकन्दर सिंह, कांस्टेबल जय प्रकाश, कांस्टेबल एजाज खान व कांस्टेबल दुर्गेश कुमार भारत नेपाल बॉर्डर की पीलर संख्या 651/5 पर गश्त कर रहे थे। तभी रुपईडीहा से नेपालगंज जाते हुए दो संदिग्ध लोग दिखाई पड़े जिन्हें रोककर जब उनकी तलाशी ली गई तो स्मैक कारोबार का हब बन चुका रुपईडीहा कस्बे का घसियारन टोला निवासी कय्यूम पुत्र कलीम राईनी के पास 57 ग्राम व जाकिर अली पुत्र कल्लू के पास 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस बरामादगी से सिद्ध हो गया कि रुपईडीहा वर्तमान समय में स्मैक की थोक व फुटकर ब्यापार की मंडी बन चुका है। स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






