बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के आदेश पर अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने बुलाई, जिसमें आगामी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव पर मंथन किया गया और पार्टी के संगठन के कार्यकर्ताओं को चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का आवाहन किया है।
जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सपा- प्रसपा का गठबंधन हो चुका है और पार्टी के नेतृत्व के आदेश पर हम लोग वर्ष 2022 में के चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी व माननीय शिवपाल सिंह यादव जी को इस चुनाव में मजबूत करने का काम करेंगे ।जिलाध्यक्ष ने कहा भाजपा की जालिम सरकार को हटाने के लिए क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया और अब इस सरकार में सभी वर्ग के लोग त्रस्त है और इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम प्रदेश की जनता करेगी ।
*प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शिव कुमार यादव ने व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बहराइच विधानसभा की सीट गठबंधन से मांगने की अपील की हाय और कार्यकर्ताओं* *को विश्वास है कि के कार्यकर्ताओं को भावनाओं को देखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हमारे बहराइच के जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद वसीम को सदर विधानसभा बहराइच का प्रत्याशी बनाएंगे*
इस बैठक में फौजदार यादव जी को विधानसभा अध्यक्ष नानपारा का मनोनीत किया और संजय तिवारी को जिला कार्यकारिणी सदस्य ने किया था।
इस बैठक का संचालन किया डॉ वेद प्रकाश यादव ने ,शकील अहमद( सोशल मीडिया प्रभारी) वकार मकरानी (जिला अध्यक्ष व्यापार सभा) मौलाना मोहसिन रजा (जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग)
नरेंद्र कुमार यादव( विधानसभा अध्यक्ष बहराइच) सरफुद्दीन अंसारी (विधानसभा अध्यक्ष मटेरा) नासिर हुसैन( जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी) जीशान मेकरानी, शमीम अहमद, ओम प्रकाश राव (जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति) अफ्फान सलमानी, इरफान अहमद, मुकुल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष जरवल )इसरार अहमद आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






